
डॉक्टर डे दिवस पर डॉक्टरों ने निकाली रैली कोरोना को लेकर किया जागरूक बाटी मास्क
कोरिया – डॉक्टर डे दिवस पर सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ के डॉक्टर के द्वारा निकाली गई रैली लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया वही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क व किताब का वितरण किया जिसमें हिर्दय रोग से कैसे बचें तनाव मुक्त जीवन शैली पर लिखित किताब को उन्होंने आते जाते लोगों को दिया कोरोनावायरस से बचने के बारे में बताया वही वैक्सीन लगाने के लिए भी कहा बीच-बीच में कोरोना वायरस बचाओ के लिए नारा भी बोला “दो गज दूरी मास्क है जरूरी कोरोना को हराना है तो वैक्सीन है जरूरी इस रैली में सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ कि सीएमओ नम्रता सिंह की अगुवाई में हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ साथ में मौजूद रहे।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़