क्या निजात पहल से कोरिया जिला में नारकोटिक्स एवं ड्रग्स पर लगेगा अंकुश
कोरिया की पहचान बने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह वैसे तो युवा अधिकारी किसी भी क्षेत्र में जब आता है तो आप हम सब देखे होंगे कि कुछ ना कुछ ऐसे कार्य करने को सोचता है जो आज तक जिले में आए सभी अधिकारियों से हटकर हो वैसे तो कोरिया में जिला बनने के बाद कई पुलिस अधीक्षक आए और अपने अपने हिसाब से कार्य करते हुए समय काट कर चले गए लेकिन बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी के बारे में किसी ने नहीं सोचा समय बीतता गया और #कोरिया में फिर एक नौजवान पुलिस अधीक्षक #संतोष कुमार सिंह आए जिन्होंने युवा पीढ़ी को निजात कार्यक्रम के अंतर्गत #नारकोटिक्स और ड्रग्स के खिलाफ युवा पीढ़ी को बचाने के लिए #निजात कार्यक्रम के तहत एक अच्छी पहल की पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने खुले शब्दों में कहा की गोरख धंधा करने वाले सुधर जाएं जिले में रहना है तो शांति ढंग से रहें अन्यथा #जिला छोड़ दें नहीं अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं जो अवैध कारोबारी पुलिस के चंगुल से बच सकें #पुलिस अधीक्षक के निजात कार्यक्रम की जिले में महिलाएं व पुरुष जमकर सराहना कर रहे चारों तरफ #कोरिया पुलिस अधीक्षक के इस पहल की सराहना सुनने में को मिल रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस अधीक्षक के निजात #कार्यक्रम से युवा पीढ़ी जो गलत रास्ता चुन रही है। वह क्या सुधर जाएगी तो आपको बता दें कि इसमें पुलिस अधीक्षक के साथ हम सभी लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है। कि अपने बच्चे परिवार के सदस्यों पर नजर रखें और गलत रास्ते की ओर भटक रहे युवा पीढ़ी को बचाएं
*थाना क्षेत्र की भूमिका* :- निजात कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ने बर्वाद हो रही युवा पीढ़ी को नशे की लत से परिवारों में खुशी लाने के लिए बहुत अच्छी पहल की है। लेकिन जिले के थाना चौकी क्षेत्रों में तैनात जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की भी होनी चाहिए अपनी थाना चौकी क्षेत्र में पल रहे गोरखधंधा पर अंकुश लगाना चाहिए । हम सभी को कोरिया पुलिस अधीक्षक के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभानी होगी और अपने क्षेत्रों में हो रहे गोरखधंधे की जानकारी सीधे तौर से पुलिस अधिकारियों को देनी होगी । ताकि थाना व चौकी क्षेत्रों में बिक रहे नारकोटिक्स वा ड्रग्स पर सीधे तौर से अंकुश लगाया जाए और तत्काल ऐसे गोरखधंधे करने वाले लोगों पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाए तभी शायद #कोरिया पुलिस अधीक्षक के सपने कोरिया जिला में साकार होंगे
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़