निगम के 40 वार्डो के खिलाड़ियों का महासंग्राम का आगाज कल .विधायक/महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वधान में दिखेगा युवा खिलाड़ियों का जौहर.
विजेता को एक लाख तो उप विजेता टीम को 51 हजार की बड़ी राशि पर अपनी मोहर लगाने आपस में भिड़ेंगी कुल 64 टीमें.
चिरमिरी शहर के हिरागिरि मैदान में पहलीबार एक बड़े खेल का होने जा रहा आगाज. चिरमिरी महोत्सव के दुतीय चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभ आरंभ.
चिरमिरी – काले हीरे की नगरी के नाम से अपनी पहचान स्थापित करने वाला शहर नगर निगम चिरमिरी यु तो हर स्तर पर अपनी पहचान काबिज करने के लिए जाना जाता है । परन्तु इसकी गोद में निवास रथ युवा खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है । जहाँ ये युवा खिलाड़ी. बॉडी बिल्डर से लेकर कराटे जैसे खेलों में स्थानीय स्तर से लेकर राज्य और देश स्तर तक अपना नाम काबिज कर चुके है वही इसकी गोद में युवाओं के साथ महिला खिलाड़ी भी अपना दम ख़म दिखा रही है । और काले हीरे की नगरी का नाम बुलंदियों तक पहोचाने में पीछे नहीं है । इन्ही खिलाड़ियों को और बल देने इनके युवा जोश को आगे बढ़ाने के लिए इस काली नगरी के हिरागिरि मैदान में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल,सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा के साथ नगर निगम के निर्वाचित पार्षद और मनोनीत पार्षदों की निगरानी और संरक्षण में पहली बार शहर के कुछ 40 वार्डो के युवा खिलाड़ियों के साथ रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में निवास रथ युवा खिलाड़ियों. के खेल के साथ शहर की महिला टीम, व्यपार संघ,पत्रकार जगत, अधिवक्ता संघ,शिक्षा कर्मी संघ, विद्दुत विभाग, सहित कुल 64 टीमो के खिलाड़ियों के महासंग्राम का आगाज 8 अप्रैल 2023 दिन शनिवार की संध्या 06:00 बजे से आगामी तिथि तक नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हिरागिरि मैदान में होने जा रहा है । इस बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का नाम विधायक/महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता से नवाजा गया है । लगभग 20 दिवस तक चले वाले इस महा मुकाबले में विजेता टीम को एक लाख रुपए की बड़ी राशि के साथ स्मृति चिंह और उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए के साथ स्मृति चिंह देने की बात कही गई है । कल दिवस से होने वाली इस प्रतियोगिता के शुभ आरंभ में सर्वप्रथम खेल का आगाज नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 26 और वार्ड क्रमांक 31 के साथ शहर के शिक्षा कर्मी संघ और सीएससीबी (विद्दुत विभाग) संघ के खिलाड़ियों द्वारा अपना जौहर दिखाया जाएगा. बहरहाल अब देखना यह होगा की इस बड़ी राशि की कौन विजेता टीम होगी और किसके नाम उप विजेता का ख़िताब लगेगा ।
राजेश सिन्हा 8319654988