संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव हत्या की आशंका
गोरखपुर पीपीगंज थाना अंतर्गत मिली शव की शिनाख्त शिवधर पुत्र मतिबर प्रसाद के रूप में हुई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया। पीपीगंज वार्ड नंबर 5 वीर बहादुर नगर (तिघरा) के शिवधर प्रसाद 60 वर्ष का शव खेत में बने मकान के पास रखे भूसे पर पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर चोट का निशान और आसपास खून के छींटे मौके पर दिखाई दे रहे थे। मृतक के दोनों पुत्र ने बताया हमारी मां की मृत्यु हो चुकी है। सूचना मिलने पर सीओ कैंपियरगंज व थाना पीपीगंज पुलिस ,फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड पहुंच जांच की। सीओ कैंपियरगंज रत्नेश सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर थाना अध्यक्ष पीपीगंज आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे।