मनेन्द्रगढ़ / कन्या शाला मनेंद्रगढ़ मे आज प्रबल स्त्री फाउंडेशन के द्वारा जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है, जिसके माध्यम से डॉ. रश्मि सोनकर ने बताया कि प्रबल स्त्री फाउंडेशन का एक मात्र उद्देश्य है महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के खिलाफ जागरुकता लाकर अपराध को होने से पहले रोकना।
इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़ के टी आई सचिन सिंह ने अपने वक्तव्य मे कहा कि हम पुलिस वाले 24 घंटे आपकी मदद मे तत्पर है, बच्चियों को ये भरोसा दिलाया कि अगर आपके साथ कोई घटना हो तो बिना डरे तुरंत पुलिस को सुचना दे मै तुरंत एक्शन लुंगा और दुबारा ऐसा आपके साथ नही होगा,
इसी कड़ी मे वकील मेहजबीन खान ने पास्को एक्ट और बच्चियों को लैंगिक अपराधो के बारे में बताया। सेल्फ डिफेंस की टीचर रुबी लाल ने बच्चों को अपने सुरक्षा के गुरु सीखा ये और वही मंच पर दो तीन टिप्स करके दिखाये। चाइल्ड हेल्प लाइन से कोमल पटेल ने बाल अपराध, यौन शोषण, और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर मदद के लिए बच्चों को बताया।
कार्यक्रम मे आजाद दस्ता से शिक्षा सिंह और प्रबल स्त्री फाउंडेशन से प्रतिमा प्रसाद व शालिनी कुशवाहा ने भी अपने बातो को रखा,
कार्यक्रम मे प्रबल स्त्री की टीम डॉ रश्मि सोनकर, प्रतिमा प्रसाद, प्रियंका राय, शीला सिंह, बबिता सिंह, सुनैना विश्वकर्मा, शिक्षा सिंह, कोमल पटेल, शालिनी कुशवाहा उपस्थित रही, कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ रश्मि सोनकर ने किया। बच्चो को खुला मंच दिया गया बच्चो ने उत्साह से कार्यक्रम मे हिस्सा लिये और अपने सवालो को रखा और टीम ने मिलकर जवाब दिया
विद्यालय के प्राचार्य एस बी गुप्ता सर ने आभार व्यक्त करते हुए प्रबल स्त्री फाउंडेशन के टीम को धन्यवाद दिया और संदेश दिया कि पैसे चले जाये तो फर्क नही पड़ता पर चरित्र का पतन मतलब सब कुछ खतम ।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज