 
                प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक प्याउ की शुरुआत किया
 गर्मी में पानी बहुत आवश्यक होता है सार्वजनिक प्याउ से आम जनों को मिलेगी राहत – डा.रश्मि सोनकर (संस्था अध्यक्ष)
मनेन्द्रगढ़ एमसीबी// मनुष्य के शरीर में 70 प्रतिशत पानी है इसलिए पानी मनुष्य की बहुत जरूरी आवश्यकता है, लेकिन पानी साफ,स्वच्छ और पीने योग्य होना चाहिए
     प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक प्याउ की शुरुआत करते हुए संस्था अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर ने कहा कि गर्मी में पानी बहुत आवश्यक होता है और बैसाखी और संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नगरवासियों के लिए गर्मी में थोड़ी सी राहत देने का प्रयास है हमारे संस्था के द्वारा किया जा रहा है
     इस अवसर पर  संस्था की सचिव प्रतिमा प्रसाद ने कहा कि पानी पिलाना बेहद पुण्य का काम है व हमारे सनातन संस्कृति की पहचान है
     प्रबल स्त्री फाउंडेशन ने नगर के शीतला मंदिर, पीडब्ल्यूडी तिराहा, विवेकानंद चौक और फव्वारा चौक में शुद्ध पेयजल की प्याउ की शुरुआत की है
   इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर, शीला सिंह, प्रतिमा प्रसाद, ममता नामदेव, नीलम सोनी, ज्योति मांझी, प्रीति, आरती तिवारी, पूजा पटेल, उमा सिंह,अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल,विवेक कुमार तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार गंगा प्रसाद मिश्र, चंद्रशेखर पटेल,आकाश दुआ,रवि सिंह उपस्थित रहे
राजेश सिन्हा 8319654988

 
                         खबर जागरण न्यूज़
                                        खबर जागरण न्यूज़                     
                 
                 
                 
                 
                 
                