
कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर नपा कर्मचारियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन लोगों की वैक्सीन महाअभियान में लगाई गई ड्यूटी
मनेंद्रगढ़ : – कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर नपा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, की वैक्सीन महाअभियान में लगाई गई ड्यूटी कलेक्टर कोरिया के द्वारा अपील की है कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए एकमात्र सहारा वैक्सीनेशन है। इसलिए 30 सितंबर तक सत प्रतिशत लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर आवश्यक रूप से जाकर वैक्सीन जरुर लगवाएं और अपने आपको सुरक्षित करें।
टीकाकरण के लिए परियोजना अधिकारियों द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को निर्देशित किया गया है।
कोविड वेक्सीनेसन महाभियान के लिए मनेंद्रगढ़ ब्लाक को 7 हजार वेक्सीन लगाने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए मनेंद्रगढ़ ब्लाक में नगर क्षेत्रों 4 केंद्र बनाए गए यह बात मुख्य नगरपालिक अधिकारी ने सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को भी अपनी भूमिका गंभीरता से निभानी होगी। बैठक में वेक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने लोगों को प्रेरित करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर नपा अधिकारी इंजीनिय पवन साहू नगर पालिका सहायक राजस्व निरीक्षक अमजद खान पवन खरे सुशील कुमार रंजीता वंश गोपाल बृजभान पटेल धीरज कौशिक संतोष श्रीवास्तव बलीराम कुर्रे किरण पटेल आदि उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़