प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को
कोरिया 24 अप्रैल 2023/आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को प्रातः 11ः00 से दोपहर 02ः00 बजे तक (3 घंटे) निर्धारित परीक्षा केन्द्रों तथा शासकीय आदर्श रामानुज उ0मा0 विद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर, स्वामी आत्मानंद उ0मा0 विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया हैं।
चयन परीक्षा कक्षा 9वीं के लिए जिन विद्यार्थियों का फार्म स्वीकृत किया गया है वे एकलव्य वेबसाईट https:eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Admit-Card-Login पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक एवं अपने अभिभावक के मोबाईल नम्बर की सहायता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है एंव जिन विद्यार्थियों का फार्म रिजेक्ट किया गया है वे अपने आवेदन क्रमांक एवं अपने अभिभावक के मोबाईल नम्बर की सहायता से रिजेक्ट होने के कारण जान सकते है।
पात्र अभियार्थी अपना प्रवेश पत्र संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह, सोनहत एवं जामथान-भरतपुर से भी प्राप्त कर सकते है। परीक्षार्थी परीक्षा हेतु काले एवं नीले रंग के बाल पेन साथ लेकर आयंेगे। परीक्षाथी समय के 01 घंटे पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होंगे।
राजेश सिन्हा 8319654988