भाजयुमो जिला एमसीबी 25अप्रैल को बेरोजगारों के समर्थन में बेरोजगारी भत्ता के लिए करेगी एस डी एम कार्यालय का घेराव।
मनेंद्रगढ: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन के आह्वान पर एम सी बी भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी के कुशल मार्गदर्शन व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा ठगे गये बेरोजगारों के बेरोजगारी भत्ता हेतु उनके समर्थन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला एम सी बी एस डी एम कार्यालय मनेंद्रगढ का घेराव करेगी।
उक्ताशय का जानकारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य ने मीडिया को बताया कि, भारतीय जनता पार्टी सदैव लोगों हित में कार्य की है। छल कपट प्रपंच और लोक लुभावनी झूठी वादे कर के कांग्रेस सरकार ने सत्ता हथियाने का काम किया है। लेकिन सत्ता पर काबिज होते ही जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को परेशान किया है, झूठ बोलकर लोगों के हक व अधिकार से वंचित किया है, प्रदेश भर के लोगों में हताशा, रोष व्याप्त है।
प्रदेश सरकार के नाकामी व लबरा प्रवृत्ति से प्रदेश के युवा वर्ग भी हतोत्साहित है, बेरोजगारी भत्ता के झूठे वायदे से प्रदेश के युवाओं को सपना दिखाया गया था, सत्ता के समापन घड़ी में युवाओं को फिर से हक, अधिकार से वंचित करने का काम किया है, बेरोजगारी भत्ता के लिए हजारों नियम व शर्ते थोपकर प्रदेश भर के युवा वर्ग को ठगा व निराश किया है।
कोरोना काल में जहां लोगों को घर से निकलना मुश्किल था, उसी का फायदा उठाकर कांग्रेस सरकार ने षणयंत्र रचा है कि दो साल पुराना रोजगार पंजीयन अनिवार्य किया है,वहीं एक परिवार से केवल एक युवा को बेरोजगारी भत्ता का खानापूर्ति महज दिखावा है। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला एम सी बी द्वारा एस डी एम कार्यालय मनेद्रगढ़ का घेराव 25अप्रैल दिन मंगलवार को प्रातः 10बजे से किया जाना है। जिसमे जिले भर के युवाओं को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने आह्वान व अपील किए है।
राजेश सिन्हा 8319654988