मंडलो मे कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू -अखिलेश सोनी
भाजपा प्रवास प्रभारी का आगमन 28,29 30 को बिधान सभा मे
एम सी बी// भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार मण्डल प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित किया गया जिसमे मनेन्द्रगढ़ विधासभा एवं भरतपुर – सोनहत विधानसभा के मण्डलों में प्रवास हेतु प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्री अखिलेश सोनी जी को प्रवास बैठक का प्रभारी बनाया गया है संगठनात्मक प्रवास दिनांक 28, 29, 30 मई 2023 को होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे एम सी बी जिला के समस्त मंडलो मे प्रवास होना है वंही दिनांक 28/05/23 दिन – रविवार को मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के चिरमिरी , हसदेव व मनेन्द्रगढ़ मंडलो के प्रवास पर होंगे तथा रात्रि विश्राम मनेन्द्रगढ़ मे होगा तथा दिनांक 29/05/2023 दिन सोमवार को नागपुर मंडल के ( कठोतिया), केलहारी, कुंवारपुर मे होगा तथा रात्रि विश्राम जनकपुर होना है एवं 30/05/2023 मंगलवार को जनकपुर, कोटाडोल मंडल मे प्रवास पर रहेंगे। तथा जिला के समस्त मंडलो मे प्रभारियों की नियुक्त किया गया है जो नियुक्त प्रभारी बैठक की गंभीरता एवं समय का ध्यान रखते हुये कार्यक्रम प्रभारी मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्रीयों से संपर्क कर दिनांक एवं समयानुसार मण्डल की कार्यसमिति एवं प्रवास बैठक प्रभावशील हो सुनिष्चित करें।
तथा मण्डल की बैठकों में मण्डल में निवासरत समस्त जिले के पदाधिकारी / कार्यसमिति, मण्डल के पदाधिकारी / कार्यसमिति के सदस्य, स्थाई एवं विशेष आमंत्रित सदस्य शक्ति केन्द्र के प्रभारी, संयोजक सहसंयोजक बूथ अध्यक्ष / सचिव एवं वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति व फोटो सेसन का विशेष ध्यान रखा जावे। प्रवास बैठकों के प्रभारी श्री अखिलेश सोनी जी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी जी साथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के प्रभारी, बैठक स्थल पर बैठक मे प्रवास प्रभारी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष जी को अपने साथ ले जाना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक सफलता पूर्वक क्रियान्वयन की जवाबदेही मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी की रहेगी। उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।