
रन ओवर हुए रेल कर्मचारीय के लिए शोक संवेदना व्यक्त की-पीआरकेएस
गोरखपुर उत्तरप्रदेश// गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के युवा कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी एवं मुख्यालय मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष विश्व प्रकाश मिश्र ने वाराणसी मंडल के झूंसी और प्रयागराज संगम स्टेशन के मध्य कार्यरत की मैन योगेन्द्र प्रताप सिंह के रेलवे लाइन पर काम करते हुए ट्रेन द्वारा रन ओवर हो जाने के कारण हुई हृदय विदारक मृत्यु पर दुःख एवं आक्रोश व्यक्त किया है ।मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस दुर्धटना का सबसे अमानवीय और वीभत्स पहलू यह है कि जिस गाड़ी से की मैन रन ओवर हुआ उसके लोको पाइलट द्वारा अगले स्टेशन रामनाथपुर में स्टेशन मास्टर को जानकारी देने के बावजूद शव को बिना रेलवे लाइन से हटाए हुए विभूति एक्सप्रेस को चला दिया गया जो मृतक कर्मचारी के शव के उपर से गुजर गई यह संरक्षा नियमों के बडा खिलवाड़ है ।
विश्व प्रकाश मिश्र ने कहा कि ट्रेन से यदि कोई जानवर भी कट जाता है तो ट्रेन तब तक आगे नहीं बढ़ाई जाती है जब तक उसे रेलवे लाइन से न हटाया जाए ये तो रेल कर्मचारी थे रेल प्रशासन ने इस मामले में इतना गैर जिम्मेदाराना आचरण क्यों अपनाया समझ से परे है।रेलवे के परिचालन को नियंत्रित करने वाले कर्मचारी और अधिकारी इतने संवेदनहीन कैसे हो सकते हैं इस मामले में उनकी जबाब देही और जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए ।नेताओं ने कहा कि ट्रेनों के संचलन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले ट्रैक मेंटेनर,कांटा वाला,चाबी वाला जैसे कर्मचारियों की संरक्षा के साथ किसी भी हालत में खिलवाड़ करने की इजाजत परिचालन और इंजिनियरिंग विभाग के अधिकारियों और सीनियर सुपरवाइजर्स को नहीं दी जा सकती है । जितना कीमती जीवन अध्यक्ष रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का है, उतना, ट्रैक की हिफाजत करने वाले इन संरक्षा कर्मचारी का भी है कोई भी क्षतिपूर्ति मानव जीवन से अधिक कीमती नहीं है।दोनों नेताओं ने दिवंगत कर्मचारी को 25 लाख रुपए देने की मांग किया है साथ ही साथ परिवार के एक सदस्य को ग्रुप सी में अनुकम्पा के आधार पर तत्काल नियुक्त करने की मांग किया है ।मनोज कुमार द्विवेदी ने रेलवे प्रशासन से मांग किया है कि वो ऐसा वार्निंग सिस्टम इंस्टॉल करे जिसके जरिए ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों को गाड़ी आने की पूर्व सूचना मिल सके ।
राजेश सिन्हा 8319654988