आरपीएफ ने हटाया अतिक्रमण,मचा हड़कंप
गोरखपुर पीपीगंज बंद पड़ी समपार फाटक के बगल में अतिक्रमण कर फड़़ लगाने वालों को आरपीएफ ने हटा दिया।नकहा से आरपीएफ सब इंस्पेक्टर शिव शरण व सोनू जांगिड़ के द्वारा लखनऊ मंडल के पीपीगंज रेलवे स्टेशन की जमीनों पर अतिक्रमण कर मीट मछली बेचने वालों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरपीएफ ने अवैध रुप से फड़ लगाने वालों को चेतावनी दी कि है कि अगर दोबारा फड लगाया गया तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।