विधायक कमरो ने किया 60 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा
मनेन्द्रगढ़// सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 1 दर्जन ग्राम पंचायतों में 60 लाख से अधिक के सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत में क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो के निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास का पिटारा खोल दिया है। क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के 9 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के भूमि पूजन के उपरांत विधायक कमरो के द्वारा दूसरे दिन रविवार को भी 12 ग्राम पंचायतों में 64 लाख 30 हजार की लागत से सीसी रोड एवं सामुदायक भवन निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया। विधायक ने साढ़े 6 लाख की लागत से ग्राम पंचायत सिरौली के ग्राम नौगई में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के साथ 57 लाख 80 हजार की लागत से ग्राम पंचायत लोहारी में सरवन नाई के घर से पुल तक, हर्रा के जोबापारा, सरभोका में गोठान के पास, सिरियाखोह के हरिजनपारा, खैरबना, परसगढ़ी के भर्रीडांड़, चौघड़ा के सरपंच पारा, चनवारीडांड़ के
लोहारपारा, चैनपुर में मुख्य सडक़ से मधुसूदन के घर की ओर, डोमनापारा में पीडब्ल्यूडी सडक़ से तिलकधारी के घर तक एवं ग्राम पंचायत साल्ही के नोनझरिया पारा व साल्ही में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। उक्त निर्माण कार्य मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना व सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण योजना मद से कराए जाएंगे। भूमि पूजन के साथ ही विधायक कमरो ने गाँवों में जनसंपर्क कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों एवं जनप्रतिनधियों के साथ बैठ कर क्षेत्र में अब तक हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों और उससे मिल रहे लाभ की विस्तार से जानकारी ली वहीं विधायक ने विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीण जनों की समस्याएं भी सुनीं और उनकी मांग पर कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। भूमि पूजन और जनसंपर्क के दौरान जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य बृजमोहन साहू, आरती सिंह, नानकुंवर, रोशन सिंह, कविता दीवान, कमली बाई, कृष्णा सिंह एवं सरपंच कदमकुंवर, श्याम बाई खैरवार, उपेंद्र मरकाम, फूलमती उइके, अमोद सिंह मरावी, सुनीता सिंह, किरण गोंड़, संतोष गोंड़, गौरी, उजित नारायण सिंह, भवन सिंह एवं रामबाई श्याम, भगवान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा 8319654988