सरदार पटेल वार्ड बना मनेन्द्रगढ़ कप 2023 का सिरमौर, रानी दुर्गावती वार्ड बना उपविजेता
मनेन्द्रगढ़ एमसीबी — मनेंद्रगढ़ कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार रात को मिनी स्टेडियम में खेला गया है रोमांचक मैच में सरदार पटेल वार्ड नं 1 ने रानी दुर्गावती वार्ड नं 17 को हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच का लुफ्त उठाने मिनी स्टेडियम में खेलप्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। फाइनल मैच में वार्ड क्रमांक 1 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।वार्ड क्र. 01के सलामी बल्लेबाज शाहरुख 28 गेंद पर 5 चौके व 2 छक्के मार कर 42 रन , दूसरे ओपनर संदीप 22 गेंद पर 3 चौके व 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाये एवं मध्यक्रम के बल्लेबाज हसनैन ने 9 गेंद पर 1 चौके व 3 छक्के की मदद से 25 रन की शानदार पारी खेलकर वार्ड नं 1 की टीम ने अपने निर्धारित12 ओवरों में 6 विकेट खो कर 129 रन बनाए ।
गेंदबाजी में वार्ड क्र 17 के सागर ने 3 विकेट एवं सुनील को 1 विकेट प्राप्त हुआ ।
130 रनो का पीछा करने उतरी वार्ड क्र 17 के ओपनर अभिषेक 9 गेंद पर 2 चौके व 2 छक्के की मदद से 24 रन, ऑलराउंडर सुनील ने 18 गेंद पर 7 छक्के की मदद से 49 रन बनाया , वार्ड क्र 17 की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गवां कर 112 रन ही बना सकी और वार्ड क्र 1 की टीम 17 रनो से मनेन्द्रगढ़ कप 2023 का फाइनल मुकाबला जीत लिया।
गेंदबाजी में वार्ड क्र 1 के गेंदबाज सोहेल ने 3 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट , अशद ने 2 ओवरों में 29 रन दे कर 3 विकेट लेकर अपनी टीम को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।फाइनल मैच का
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शोहेल ने प्राप्त किया।अम्पायर नरेन्द्र सिंह रैना और इरफान,स्कोरिंग शुभम सिंह ने की।फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शोहेल और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अंशु विश्वकर्मा को दिया गया।
वही बेस्ट बॉलर सोहेल, बेस्ट बैट्समैन विक्की रोहणी,बेस्ट फील्डर अमन को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि प्रेसिडेंट क्लब मनेन्द्रगढ़ द्वारा खेल प्रतिभाओ को उभारने एवं स्वस्थ्य मनोरंजन के उद्देश्य से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता ने एक इतिहास का सृजन किया है। जनभावनाओं के अनुरूप मनेन्द्रगढ़ में खेल प्रतिभावों को उभारने हर सुविधाए मुहैया कराए जाने आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जल्द स्थायी बिजली की व्यवस्था कर दी जाएगी,और अनुशासित रूप से संचालित टूर्नामेंट की सराहना की। कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह को सर्वश्रेष्ठ संचालक के लिए भी सम्मानित किया गया। मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने कहा कि इस वर्ष के टूर्नामेंट में सभी वार्डों के खिलाड़ियों ने जो खेल भावना का परिचय दिया है वह अपने आप में एक मिसाल है यह टूर्नामेंट आने वाले वर्षों में जन सहयोग से और भब्य तरीके से आयोजित किया जाएगा जिसमें शामिल खिलाड़ी प्रदेश और देश स्तर पर मनेन्द्रगढ़ शहर का नाम रोशन करेंगे । खेल के मध्यांतर में मास्टर वाशिम की टीम द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया गया।इस दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी,रिटायर्ड प्रिंसिपल एल एन सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता बड़कू ,सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव,मनोज कक्कड़,गोपाल गुप्ता,नागेंद्र जायसवाल,अजय जायसवाल, पप्पू हुसैन ,सईद खान,इमरान खान,अजीमुद्दीन अंसारी,जमील शाह,व्यंकटेश सिंह,हफ़ीज़ मेनन,सुनैना विश्वकर्मा,रामचरित द्विवेदी, गौरी, संजय सिंह सेंगर, विकास श्रीवास्तव,स्वप्निल सिन्हा,सौरभ मिश्रा,बलवीर कौर ,सुरजीत सिंह रैना, हरीश गुप्ता,अमित चावड़ा, गोलू रैना,गोलु गुप्ता,अतुल सोनी,याकूब सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
राजेश सिन्हा 8319654988