क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित के 30 कार्यों हेतु सविप्रा मद से डेढ़ करोड़ की राशि मंजूर
सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने जताया आभार
जरूरतमंदों को मिलेगा विकास कार्यों का लाभ – गुलाब
मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी)। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त
विधायक गुलाब कमरो की पहल पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 सविप्रा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए 30 कार्यों हेुत डेढ़ करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक कमरो ने कहा कि स्वीकृत राशि से जरूरी एवं जनहित के कार्य पूर्ण होने से जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। सविप्रा मद से ग्राम पंचायत महाई के छटकाडांड़, जुईली में बीच बस्ती से बैगापारा (दक्षिण पारा) की ओर, चैनपुर के भट्ठी पारा में, कछौड़ के हरिजन पारा में तोमर घर के पास, साल्ही के गौठान मार्ग में, बिहारपुर के बदरा पारा में अनिल घर की ओर सीसी रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख तथा ग्राम पंचायत चुटकी के सरपंच पारा में 6 व डुगला में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख मंजूर किए गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत पहाड़हसाही अंतर्गत ग्राम शिवपुर स्थित इबला नाला में सीढ़ी एवं सीसी रोड हेतु 5 लाख, घाघरा में गोंड़ समाज हेतु सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख, ग्राम पंचायत मुसरा स्थित प्राथमिक व माध्यमिक शाला भवन में अहाता निर्माण 5 लाख, घघरा के लोकल नाला में पुलिया निर्माण 5 लाख एवं ग्राम पंचायत खिरकी स्थित बहेराडोल नाला में पुलिया निर्माण कार्य हेतु 7 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में शव वाहन क्रय हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत रोझी व साल्ही में सार्वजनिक पेयजल हेतु पानी टैंकर क्रय करने अलग-अलग 1 लाख 85 हजार तथा साल्ही व जनकपुर में लाउडस्पीकर क्रय करने हेतु 50-50 हजार की राशि मंजूर की गई है। वहीं जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत पुसला के ग्राम कुशमाहा सरना पारा में सीसी रोड हेतु 7 लाख, नौगई में पंचायत से नीचे पारा की ओर, कछार के खालपारा एवं सोनहत अंतर्गत ग्राम धूमाडांड़ में सीसी रोड निर्माण हेतु पृथक-पृथक 5 लाख, ग्राम पंचायत बुढ़ार के ग्राम विक्रमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख, पोंड़ीपारा में भगत घर के पास, कछाड़ी के ग्राम छिंगरा स्थित मेन रोड से स्कूल पहुंच मार्ग में तथा ग्राम पंचायत नटवाही के ग्राम चुलादर स्थित स्कूल मार्ग में पुलिया निर्माण हेतु 5-5 लाख एवं बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रनई में सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 8 लाख इस प्रकार क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित के कार्यों हेतु सविप्रा मद से कुल 1 करोड़ 49 लाख 70 हजार रूपए विधायक गुलाब कमरो की पहल पर मंजूर किए गए हैं।
राजेश सिन्हा 8319654988