
बड़ा हादसा होने की आशंका, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड संख्या 5 वीर बहादुर नगर में ढाई सौ केवी ट्रांसफार्मर से एलटी तार टूट कर नीचे जमीन पर गिरा हुआ है। सूचना देने के बावजूद ग्रामीणों ने बताया बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बीते दिन गुरुवार को बिजली से 2 लोगों के मौत हो चुकी है। अधिकारी एक और दुर्घटना होने का इंतजार बारिश के मौसम में कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।