प्रतिबंधित मादक पदार्थों के सेवन के जोखिमों से संभावित पीडि़तों को अवगत कराना सभ्य समाज की जिम्मेदारी-एस के शुक्ल
गोरखपुर इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों से आमजनमानस को जागरूक करने तथा इसके सेवन को रोकने हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम का आज लखनऊ में दीक्षा फाउंडेशन के साथ मिलकर शुभारंभ कराया। इस कार्यक्रम को मुख्य तौर पर मादक पदार्थों के सेवन से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) तथा आबकारी विभाग द्वारा आयोजित किया गया है।आईजीएल और दीक्षा फाउंडेशन इसमें सहयोगी है।आईजीएल के बिजनेस हेड द्वारा पांच लाख रुपए का सहयोग इस कार्यक्रम में किया गया है। कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करने हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। यह कार्यक्रम कल अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस तक चालू रहेगा ,एस के शुक्ल ने कहा कि प्रतिबंधित मादक पदार्थों का सेवन एक वैश्विक चुनौती है। यहां तक कि विकसित देश भी इसके खिलाफ लड़ाई में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मादक पदार्थ किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। विशेषकर युवा, किशोर और कम उम्र के युवाओं में मादक पदार्थ तस्करों के गिरफ्त में आने की संभावना अधिक रहती है। संभावित पीड़ितों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली बर्बादी के बारे में सचेत किया जाना चाहिए ताकि वे अपने को इस जाल से सुरक्षित रख सकें। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की प्रतिबंधित नशे की लत की समस्या इतनी बड़ी है कि अकेले एक व्यक्ति के प्रयास पर्याप्त नहीं होंगे। इस लत के उन्मूलन की बड़ी जिम्मेदारी गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और अन्य समर्पित लोगों को भी उठानी होगी। उपस्थिति शहरवासियों ने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ किया।
संपादक – राजेश सिन्हा