पीएम सम्मान निधि के लिए किसान समय से कराले ईकेवाईसी
गोरखपुर विकासखंड जंगल कौड़िया उतरौला ग्राम सभा में किसानों का फेस ईकेवाईसी किया गया। आधार सीडिंग लैंड सेटिंग के बारे में चर्चा किया गया और बीटीएम जगदीश ने बताया ईकेवाईसी समय से करा ले नहीं तो आपकी अगली किस्त रुक जाएगी। वहीं किसानों से खरीफ में लगने वाली मक्का बीज की गुणवत्ता के बारे में चर्चा किया गया। राजकीय बीज भंडार रायपुर में अनुदान पर मक्का बीज उपलब्ध व धान बीज भी उपलब्ध है। मोटा अनाज मडूआ और कोदो एवं दलहन उत्पादन में अरहर की बुवाई की महत्ता बताया गया। बीटीएम जगदीश ने बताया आप लोग बीज शोधन एवं भूमि शोधन अवश्य करें। कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप अनुदान पर उपलब्ध है।रामवृक्ष निषाद प्रधान प्रतिनिधि उत्तरा शोध जंगल कौड़िया ,दिव्य शक्ति यादव कंप्यूटर ऑपरेटर, बीटीएम जंगल कौड़िया जगदीश,किसान राधे श्याम,राममिलन, राम सिंह, केदार व अन्य लोग उपस्थित रहे।