आशिक मिजाज शख्स ने पहले भाभी को रखा फिर प्रेमिका को लेकर हुआ फरार।
गोरखपुर पीपीगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा बेलघाट खुर्द की रहने वाली दो बच्चों की मां प्रेमी के संग भागने का मामला सामने आया है। प्यार में अंधा हो जाना’ ये लाइन आपने अक्सर सुनी होगी।आपने प्यार में अंधे हो चुके प्रेमी-प्रेमिका के कई कांड भी देखे और सुने होंगे मगर हर किसी के मन में भी सवाल आएगा कि कैसे प्यार इतना अंधा हो सकता है ।पीड़ित दयानंद प्रजापति ने बताया हमारी शादी को 10 वर्ष हो चुके हैं और दो बच्चे हैं। बेलीपार बड़हरा के रहने वाला बिरजू साहनी ने पत्नी को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिरजू अपनी भाभी के संग पिछले 7 सालों से रिलेशनशिप में था। थाना पहुंचने पर बिरजू की प्रेमिका और भाभी थाना परिसर मे ही मारपीट करती नजर आई। पीपीगंज थाना प्रभारी ने बताया मामला संज्ञान में है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
राजेश सिन्हा 8319654988