“संबोधन संगीत विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न”
मनेंद्रगढ़, साहित्य कला पर्यावरण एवं सामाजिक उत्थान हेतु विगत 5 दशकों की संस्था संबोधन साहित्य कला विकास संस्थान मनेंद्रगढ़ द्वारा संचालित संबोधन संगीत विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा रायगढ़ के संगीत विशारद परीक्षक उग्रसेन पटेल एवं संबोधन संगीत विद्यालय के केंद्राध्यक्ष सरदार श्री हरमहेंद्र सिंह द्वारा संगीत प्रवेशिका से लेकर प्रभाकर तक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराई गई. इस परीक्षा में स्वाध्यायी एवं विद्यालयीन शास्त्रीय संगीत के साधक छात्रों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जिसमें गायन वादन एवं तार यंत्र के छात्रों ने सहभागिता की प्रायोगिक परीक्षा में संगीत शिक्षक नितेश पोद्दार ने प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों को तबला वादन के साथ सहयोग किया वही विशेष रूप से केंद्रीय विद्यालय के होनहार संगीत छात्र शुभम गुप्ता ने अपने विशिष्ट तबला वादन से छात्रों को तबला वादन के गुर सिखाए.
स्मरणीय है कि इस परीक्षा केंद्र द्वारा अब तक हजारों संगीत साधकों को संगीत की प्रमाणित उपाधि दी जा चुकी है जिसमें से कई संगीतज्ञ अलग-अलग विद्यालयों में संगीत शिक्षक नियुक्त होकर संगीत की शिक्षा दे रहे हैं, वही देश विदेश में अपने तबला वादन से अपनी पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध तबला वादक प्रदीप्तो लाहिरी भी इसी संस्था से अपनी संगीत परीक्षा पास किया है.
संबोधन संगीत परीक्षा के तीस वर्ष के तीसवें आयोजन अवसर पर संबोधन संस्था के संस्थापक सदस्य वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशक श्रीमती पूनम सिंह की विशिष्ट उपस्थिति ने प्रायोगिक परीक्षा की गरिमा बढ़ाई. श्रीमती पूनम सिंह ने तीस वर्षो की संस्था की संगीत साधकों को बढ़ावा देने के प्रयास की प्रशंसा करते हुए खुशी व्यक्त किया और अपने विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया .उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संगीत के प्रोत्साहन के लिए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ परिवार हमेशा सहयोग प्रदान करे।
राजेश सिन्हा 8319654988