ब्रेकथ्रू संस्था ने कंपोजिट विद्यालय में एसएमसी कार्यक्रम किया आयोजित
गोरखपुर/ ब्रेकथ्रू संस्था के द्वारा विकास खंड जंगल कौड़िया के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताल कोइला में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों का अभिमुखीकरण किया गया। जिसमें सदस्यों द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति की उपयोगिता एवं सदस्यों की भूमिका के बारे में बताया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक रंगनाथ ने सभी सदस्यों को एसएमसी मीटिंग में आने हेतु प्रेरित किया। और साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग नियमित रूप से प्रतिभाग करें और अपनी मुद्दों को मीटिंग जिससे आपके बच्चों के बारे और बेहतर बनाया जा सके।
वही ब्रेकथ्रू संस्था के कोऑर्डिनेटर संजय यादव ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर अपने आसपास घरों का मानचित्र तैयार करें और ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जिनकी पढ़ाई किसी कारणों से छूट गई तथा इस चुनौतियों को पहचानने को कहा जिससे ड्रॉपआउट प्रतिशत बढ़ता है। जिससे विद्यालय में ड्रॉपआउट प्रतिशत कम हो सके। इस कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू संस्था के कार्यकर्ता प्रियंका, प्रीति, कंचन और तमाम अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।