
पुलिया, सीसी सडक़ और सामुदायिक भवन के लिए विधायक कमरो के प्रयासों से सवा 5 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर
भूपेश सरकार प्राथमिकता से आम जनता तक पहुंचा रही बुनियादी सुविधाएं – कमरो
मनेन्द्रगढ़। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की मांग पर प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप विधानसभा क्षेत्र में कुल 95 ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य पुलिया, सीसी सडक़ और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। विधायक ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार प्राथमिकता से आम जनता तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने निरंतर कार्य कर रही है।
विधायक कमरो के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के जिन ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य हेतु राशि मंजूर की गई है उस पर नजर डालें तो पता चलता है कि ग्राम पंचायत भलौर स्थित मिठाईलाल घर के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत डंगौरा बंशरूप घर से लालमन घर की ओर सीसी सडक़क निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत साल्ही के नोनझरिया में सीसी्र सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत खैरबना के ग्राम बरकेला में पुलिया निर्माण 8 लाख, ग्राम पंचायत रोझी मनीराम घर के पास पुलिया निर्माण 9 लाख, . ग्राम पंचायत लोहारी के मझारीपाला में सीसी सडक़ निर्माण 7 लाख 80 हजार, ग्राम पंचायत पसौरी में मेन रोड से चंद्रवती के घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत तिलोखन बीच बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत डुगला के सरपंच पारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत डिहुली में पीडीएस भवन की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत केराबहरा मुख्य मार्ग से पंचायत भवन की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत बडक़ाबहरा मनोहर घर के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत लालपुर के बसोरपारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत चौघड़ा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सिरियाखोह के हरिजन पारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सिरौली के ग्राम नौगई में सोमारसाय घर से बलभद्र घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत मुसरा में साहू घर के पास पुलिया निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत घुटरा में शंकर दयाल घर से परमजीत घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सोनहरी ग्राम नगवा से सोनहरी पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत बाला में अशोक घर के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत कठौतिया में फूल सिंह घर से करन सिंह घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत ताराबहरा में तेजभान घर से पिताम्बर घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत मनवारी में हायर सेकेण्डरी मार्ग में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत केवटी के ग्राम श्रीपुर में मेन रोड से प्राथमिक शाला तक सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत बुलाकीटोला में शुभकरण घर के पास पुलिया निर्माण 8 लाख, ग्राम पंचायत बिरौरीडांड़ के अगरियापारा में लालसाय घर के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत शिवगढ़ के सरपंच पारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सोनवर्षा के वार्ड क्र. 8 बगीचापारा में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत उजियारपुर में सामुदायिक भवन निर्माण 6 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत बरबसपुर में भवानी घाट की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सलबा के खेरिया डबरा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत परसगढ़ी के मेन रोड से हसदो पारा पहुंच मार्ग में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत कोथारी के झोरगी नाला में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत चिरईपानी में देवशरण घर से बांगा घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार,ग्राम पंचायत मुक्तियारपारा में मेन रोड से चेरवापारा तक सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत मोरगा के हरिजन मोहल्ला में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सरभोका में सुरेश के खेत के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत महाई में उप सरपंच के घर से रामकुमार के घर तक सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सेमरा के हरिजन पारा में आंगनबाड़ी तक सीसी सडक़ निर्माण 5लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत नागपुर के महुआपारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत चरवाही के लक्ष्मीपुर मार्ग में पुलिया निर्माण 6 लाख, ग्राम पंचायत केलुआ, ग्राम मुड़धोवा के लोकल नाला में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत बंजी के गौठान पहुंच मार्ग में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत बुन्देली स्कूल पहुंच मार्ग में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत बिछियाटोला के देवनाथ तिवारी घर के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत लाखनटोला में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत गड़वार के ग्राम दर्रीटोला में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सगरा बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत मोहनटोला बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत खेतौली बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत म_ा के ग्राम नगरी में पुलिया निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत बहरासी में सेन के घर के पास सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत जमथान में हरिजन पारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत कुदरा में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत भगवानपुर के मोड़धोवा टोला में गोरेलाल घर के आगे पुलिया निर्माण 6 लाख, ग्राम पंचायत मेहदौली में उप सरपंच घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत उदकी में आईडिया टावर से संतोष घर तक सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत चिड़ौला के हरिजन पारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत बेला में श्रेयम घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत देवगढ़ में बृजलाल के घर से आगे की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत बेलगांव के जुनहा पारा मार्ग में पुलिया निर्माण 6 लाख, ग्राम पंचायत नौढिया के बैगापारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सेमरिहा में गौठान के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत कुंवारी के बैगापारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत चांटी में राजबहोर के घर से सोसायटी तक सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत डोंगरीटोला में पंचायत भवन से बगिया तेन्दू तक सीसी सडक़ 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत नेरूआ के हरिजन पारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत मैनपुर के झोरकी नाला में पुलिया निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत बड़वार के ग्राम देवगढ़ खोह के बैगा बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत केसौड़ा के ग्राम रूसनी बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत मनियारी के ग्राम बड़ेरा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत कोटाडोल के दक्षिणपारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत खिरकी में मेन रोड से पण्डोपारा पहुंच मार्ग में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत नौगई के सेमरनाला में पुलिया निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत ठिसकोली में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत नेउर के हरिजन पारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत कमर्जी में अनुज पटेल घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत मुर्किल बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत चुटकी बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत पतवाही के बैगापारा बस्ती में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत जनकपुर के न्यूलाईट स्कूल मार्ग में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत सिंघरौली के ग्राम अमराडंडी शारदा मैया के पास सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत हरई में मुख्य मार्ग से काशी घर की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत बड़वाही में मुख्य सडक़ से बस्ती की ओर सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत घघरा के ग्राम लावा होरी के छपरा नाला में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत च्यूल में भानू के घर के पास सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत खमरौध के जामडोल नाला में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत अक्तवार के बोदरा पारा में पुलिया निर्माण 5 लाख,ग्राम पंचायत घटई के टिकरी पारा में पुलिया निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत कुंवारपुर के ग्राम ककलेड़ी के बैगापारा में सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत माड़ीसरई में मेनरोड से दुर्गा पंडाल तक सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत मलकडोल के छिंदगहना पारा में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत कोईलरा के ग्राम माथमौर में शिवचरण घर के पास पुलिया निर्माण 8 लाख, ग्राम पंचायत जुईली स्थित पटपरी नाला में पुलिया निर्माण 7 लाख एवं ग्राम पंचायत मन्नौड़ में मुख्य सडक़ से बृजेश यादव घर के आगे सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख 20 हजार कुल 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।