
क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भूपेश सरकार ने दोनों हाथ खोलकर राशि मंजूर की – कमरो
32 करोड़ से भी अधिक के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमि पूजन
मनेन्द्रगढ़। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने गुरूवार को भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 32 करोड़ रूपए से भी अधिक की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। विकास कार्यों के भूमि पूजन के साथ विधायक कमरो ने सघन जनसंपर्क कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी वहीं चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांग और उनकी समस्याओं को भी सुना तथा समय रहते समाधान की बात कही।
विधायक कमरो ने जिन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया उनमें ग्राम पंचायत साल्ही के धार्मिक स्थल कर्मघोंघा में सौंदर्यीकरण 5 लाख, नोनझरिया में सीसी रोड 5 लाख 20 हजार, भल्लौर से साल्ही मार्ग स्थित हंसिया नदी में पुल निर्माण 1 करोड़ 52 लाख, डंगौरा में सीसी रोड 5 लाख 20 हजार, डंगौरा में अटल चौक से मेन रोड तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य 7 लाख, ग्राम लाई में जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजना 24 करोड़ 20 लाख, नागपुर के एकतानगर में 10 लाख की लागत से नाली निर्माण, सरभोका के खालपारा में आरसीसी पुलिया निर्माण 4 लाख 67 हजार, पेंड्री के सरिसताल में सीसी सडक़ 6 लाख, ग्राम घुटरा में सीसी सडक़ 8 लाख, कछौड़ में गुडरू व्यपवर्तन योजना के तहत नहर में लाइनिंग एवं आरसीसी चैनल निर्माण 3 करोड़ 29 लाख 80 हजार, पहाड़हसवाही के बिछली व घोड़बंधा में 5-5 लाख की लागत से सीसी सडक़, रोकड़ा के दफाई पारा में सीसी सडक़ 5 लाख, डुगला के सरपंच पारा में सीसी सडक़ 5 लाख 20 हजार,व पटेलपारा में सीसी सडक़ 7 लाख 80 हजार, डांडहंसवाही में पुलिया निर्माण 12 लाख, मनवारी स्थित हायर सेकेंडरी मार्ग में सीसी रोड 5 लाख 20 हजार, मनवारी ग्राम पंचायत में केल्हारी हाई स्कूल की ओर सीसी रोड साढ़े 3 लाख,
केल्हारी के तुर्रा पारा में सीसी रोड 5 लाख 20 हजार,केल्हारी से केवई नदी तक सडक़ नवीनीकरण 1 करोड़ 44 लाख, बिछियाटोला में पुलिया निर्माण 5 लाख व पनिकापारा में सीसी रोड 5 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत केंवटी स्थित श्रीपुर मेन रोड प्राथमिक शाला तक सीसी रोड 5 लाख 20 हजार, डुगला पंचायत भवन तक सीसी रोड 10 लाख 40 हजार, चरवाही में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, पुलिया निर्माण 6 लाख, ग्राम मौहरी शेड निर्माण कार्य डेढ़ लाख, शिवचर्चा स्थल में सांस्कृतिक शेड निर्माण 2 लाख, केलुआ में मुड़धोवा के लोकल नाला में पुलिया निर्माण 5 लाख, बुलाकीटोला में पुलिया निर्माण 8 लाख, घाघरा में मसनापहाड़ शिव मंदिर के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य डेढ़ लाख, तिलोखन स्थित बीच बस्ती में सीसी रोड 5 लाख 20 हजार, बरनेटोला में सांस्कृतिक शेड निर्माण डेढ़ लाख, सीसी रोड निर्माण 5 लाख, डिहुली में पीडीएस भवन की ओर सीसी रोड 5 लाख 20 हजार,
सीसी सडक़ निर्माण कार्य चनवारीडांड 8 लाख एवं ग्राम पंचायत रोझी में पुलिया निर्माण 9 लाख व 15 लाख रूपए की लागत से घाट कटिंग सह रिटर्निंगवॉल निर्माण कुल 32 करोड़ 60 लाख 97 हजार रूपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इसके अलावा विधायक कमरो के द्वारा केल्हारी में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर विधायक कमरो ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य प्राथमिकता से पूरे कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उम्मीद से कहीं बढक़र राशि को मंजूरी प्रदान की जिससे आज समूचे क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी जरूरी कार्य पूरे हुए हैं। उन्होंने
क्षेत्रवासियों की ओर से प्रदेश सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, सदस्य कृष्णा सिंह, आरती सिंह, सुभागिनी राय, रम्मी बाई, रामलाल सिंह, अनीता सिंह, लक्ष्मी बाई, मकसूद आलम, सपंच रामबाई श्याम, भारत सिंह कुसरो, सोनसायपंडो, तेज कुमारी सिंह, उपेंद्र मरकाम, नारायण, सुशीला गोंड़, रजमतिया अगरिया, धरमजीत सिंह, अमान सिंह, जुगड़ी बाई, खुन्ना पाव, रामलखन पाव एवं आशा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।