
मनेंद्रगढ़ विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने किया प्रहार
मनेंद्रगढ़ – मनेन्द्रगढ विधानसभा 2023, के लिए भाजपा ने सूची जारी किया, जहा मनेन्द्रगढ के लिए पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
जायसवाल को यह तीसरी बार है जब पार्टी ने इन पर भरोसा जताया है।
पूर्व चुनाव मे इनके विपक्ष मे कांग्रेस ने विनय जायसवाल को चुनावी मैदान मे उतारा था, और जनताजोगी कांग्रेस ने लखनलाल श्रीवास्तव को मनेन्द्रगढ विधानसभा मे उतारा था। बाहुजूद श्याम विहारी जायसवाल ने बडी सफलतापूर्वक चुनाव कांग्रेस के विरुद्ध लडा था। चुनाव का अंतर बहोत ही कम लगभग 4,072 मतो से पीछे रहे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी विनय जायसवाल ने जीत हाशील किया।
अब पुनः तीसरी बार भाजपा के शीर्ष नेताओं ने श्याम बिहारी जायसवाल को मनेंद्रगढ़ विधानसभा से मैदान में उतार चुकी है
मनेद्रगढ़ विधानसभा को लेकर प्रत्याशी श्याम बिहारी कई मुद्दाओं पर चर्चा किया। वहीं चर्चा के दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकालों एवं उनकी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक विनय जायसवाल के द्वारा मनेद्रगढ़ विधानसभा में उनके इशारों पर कोयला कबाड, सट्टा, जुआ अवैध रेत उत्खनन जैसे अनेक अनैतिक गतिविधियों को उनके खास लोगों के द्वारा चलावाया जाता रहा है। सोचनीय विषय यह है कि स्थानीय जनता सब कुछ मौन होकर देख रहा है। लेकिन विशेष बात तो यह है कि स्थानीय जनता चुनाव के समय अपना बहुमत सत्य के संग रहने वाले को देकर
अपना भूमिका निभाता चला आया है, देखना तो अब यह है कि इस बार मनेद्रगढ़ विधानसभा से चुनाव किसको जितवती है। मेरे द्वारा पल प्रतिपल विधानसभा के जनमानस को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है मैं हर पल सेवा भाव लेकर अपने विधानसभा के हर घर को अपना घर मानकर उनके हर दुख में खड़ा हुआ हूं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे विधानसभा के हर वह व्यक्ति मेरा परिवार का सदस्य है उनके दुख सुख का साथी मैं हूं मेरा जीवन उनके साथ है। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं सेवा ही मेरा कर्म है पूजा है और मेरा जीवन है।