![](https://www.khabarjagrannews.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211031-WA0235-1.jpg)
*सोमवार तक सोसायटी पर कार्यवाही करें अन्यथा आंदोलन करेंगे- देवेन्द्र तिवारी*
बैकुण्ठपुर – पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों ने लगभग एक पखवाड़े से केनापारा सोसायटी में की जा रही अनियमितता की जानकारी प्रशासन को दे रखी है। सभी जनप्रतिनिधियों को भी प्रमाण सहित राशन में हेराफेरी की शिकायत की गई है। मैं स्वयं ग्रामीणों से मिलकर अनाज वितरण किये बिना वितरण की जानकारी अपडेट करने की गड़बड़ी देख चुका हूँ।
अधिकारियों द्वारा जांच किये जाने के बाद भी मामले को दबाने एवं अभिलेखों में छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही हैं। श्री तिवारी ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि पहले भी शिकायत होने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
श्री तिवारी ने कहा है कि यदि प्रशासन सोमवार तक संचालक को सोसायटी से पृथक कर भष्ट्राचार की निष्पक्ष जांच नहीं करता है तो ग्रामीणों के आंदोलन में स्वयं शामिल होंगे।
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)