कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकरण करने दिए निर्देश
सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे – श्री विनय लंगेह
सूचना का अधिकार के तहत अब ऑनलाइन आवेदन व जानकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा, एक-एक योजनाओं की मॉनिटरिंग
‘मोदी की गांरटी‘ घर-घर तक पहुंचे यह सबकी जिम्मेदारी
कोरिया 19 दिसम्बर, 2023/ विधानसभा निर्वाचन कार्य संपन्न होने के बाद आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा व दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे- कलेक्टर श्री लंगेह ने सबसे पहले बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यालय समय पर पहुंचे और अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दें। समय पर नहीं आने पर कार्यवाही की जाएगी। श्री लंगेह ने कहा कि कार्यालय में आने के बाद कार्यालय से बाहर घूमने फिरने न जाए क्योंकि इससे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते हैं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री लंगेह ने राजस्व संबंधी प्रकरणों पर जानकारी लेते हुए जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार को नामांतरण, बटांकन एवं सीमांकन प्रकरण को समय सीमा के भीतर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने बैकुण्ठपुर तहसील कार्यालय में लंबित प्रकरण पर नाराजगी जताया और संबंधित तहसीलदार को नियमित रूप से बैठकर सभी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
सूचना का अधिकार के तहत अब ऑनलाइन आवेदन व जानकारी – कलेक्टर श्री लंगेह ने सूचना का अधिकार के तहत जानकारी साझा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 दिसम्बर तक जन सूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी वेबपोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा लें। बता दें विगत 22 अक्टूबर 2022 को इस बाबत अधिसूचना भी जारी की गई थी। सूचना का अधिकार के तहत अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे साथ ही संबंधित को ऑनलाइन जानकारी भी दी जाएगी। श्री लंगेह ने कहा कि सभी जन सूचना अधिकारी शासकीय कार्य व कागजात व्यवस्थित रखें साथ ही सूचना का अधिकार के तहत समय-सीमा के भीतर जानकारी दी जाए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा एक-एक योजनाओं की मॉनिटरिंग
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में सभी विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बता दें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारम्भ किया था, इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में ‘मोदी की गांरटी‘ वाले वाहनों के माध्यम से महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण भी मौके पर किया जा रहा है। श्री लंगेह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छता, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, क्षय रोग, के.सी.सी, मुफ्त राशन, हर घर नल आदि योजनाओं में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर जरूरतमंद तबकों को इसका लाभ दिया जाए। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी की संदेश को भी आम लोगों को सुनाया जा रहा है।