सम्पत्तिकर समेकितकर जलशुल्क और दुकानदारों से बकाया राशि वसूलनेे नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ ने की टीम गठित
मनेंद्रगढ़ कोरिया- मनेंद्रगढ़ शहर में स्थित नगर पालिका की शासकीय दुकानों और संपत्तिकर समेकितकर, जल शुल्क लाखों रुपया बकाया हैं, लेकि न लंबे अरसे से संबंधित करदाता बकाया पैसा जमा नहीं करवा रहे हैं। साथ ही दुकान का मासिक किराया तो दूर कई दुकानदार लाखों रुपए की प्रीमियम राशि भी दबा कर बैठे हैं। जिसके चलते नपा को भारी राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। अब नपा बकायादारों का नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही करेगा।
हालांकि नपा ने कई दफ ा इन सम्पति कर समेकितकर जलशुल्क और दुकानदारों को नोटिस भेजकर समय पर पैसा जमा करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन नपा के नोटिसों का इन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा हैं। ऐसे में अब नपा को सख्ती से संपत्तिकर समेकितकर,जल शुल्क और दुकानों का पैसा जमा करवाने की दिशा में नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। साथ ही नपा शीघ्र इन बकायादारों को कई बार सूचना पत्र भेज चुकी है जिससे राशि जमा करवाने के निर्देश भी दिए जा चुके है। नपा अधिकारियों का कहना है कि संपत्ति कर समेकित कर जल शुल्क बकाया राशि जमा नहीं होने पर नल कनेक्शन बन्द करने और दुकानें खाली करवाने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नपा द्वारा पानी टँकी के सामने बस स्टैंड, आमखेरवा, मौहार पारा, नेशनल हाइवे आदि जगहों पर दुकानों का निर्माण कराया गया हैं।
इधर सब्जी मंडी परिसर में स्थित नपा की लगभग दुकानें पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं। संबंधित दुकानदारों ने दुकानों के जीर्णोद्धार की मांग नपा से की है। ज्ञात रहे कि लगभग 15 वर्ष पूर्व तैयार दुकानें जीर्ण-शीर्ण हो गई हैं। जिस कारण दुकानदारों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन नियमानुसार नगरपालिका दुकान नवनिर्माण उपरांत नई दरों पर किराया वसूल करेंगी