
दिवंगत पत्रकार साजिद खान के निवास पहुंचे केबिनेट मंत्री परिवारों को दिया सांत्वना स्वेक्षानुदान देने की घोषणा की
मनेंद्रगढ़ एमसीबी // दिवंगत पत्रकार साजिद खान के निवास स्थल पर पहुँचे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी, एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, छत्तीसगढ़ शाशन के पूर्व योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित पार्टी के अन्य लोग परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किये वंही माननीय मंत्री जी द्वारा दिवंगत पत्रकार साजिद खान के परिजन को 25हजार रु स्वेक्षानुदान देने की घोषणा की.