कलेक्टर श्री धावड़े ने नरवा विकास के कार्यों का सघन निरीक्षण, भण्डारदेई स्टॉप डेम में आवश्यक सुधार पूरा कर आगामी समय सीमा बैठक में रिपोर्टिंग के निर्देश
कलेक्टर ने सिंघत में मनरेगा से बनी डबरी और मुकुंदपुर में स्टॉप डेम से सिंचाई का लाभ ले रहे हितग्राहियों से बात की
कोरिया 17 नवंबर 2021/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने खड़गवां विकासखण्ड का दौरा कर ग्राम भुकभुकी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत नरवा विकास और ग्राम भण्डारदेई में स्टॉप डैम का निरीक्षण किया और मौजूद तकनीकी सहायक से नरवा विकास में ब्रशहुड और बोल्डर चेक निर्माण की जानकारी ली। भण्डारदेई स्टॉप डेम में आवश्यक सुधार के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने आगामी समय सीमा की बैठक तक पूरा करने के निर्देश दिए और कार्य पूर्ण होने की रिपोर्टिंग भी बैठक में प्रस्तुत करने कहा।
मनरेगा से डबरी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, कलेक्टर ने हितग्राही रामप्रसाद से की बात
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने इस दौरान ग्राम सिंघत में मनरेगा से डबरी निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राही राम प्रसाद से बातचीत की। रामप्रसाद ने बताया कि इसी साल अप्रैल में डबरी बना है। पानी आसानी से मिलने से सब्जी उत्पादन करना शुरू किए हैं। कलेक्टर ने उन्हें रबी सीजन में सब्जी उत्पादन कर डबरी का शत प्रतिशत लाभ लेने प्रोत्साहित किया।
इसी तरह दौरे में मुकुंदपुर ग्राम में स्टॉप डेम का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने किसान बंश कुमार से भी बात की। उन्होंने किसान बंश कुमार ने सिंचाई के लिए स्टॉप डेम की उपयोगिता की जानकारी ली। किसान ने बताया कि डेम बने 2-3 साल हुए हैं। पम्प के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी डेम से लेते हैं। अभी रबी में गेंहू लगाएंगे। पानी पास में ही उपलब्ध होने से सिंचाई में आसानी हो जाती है।
राजेश सिन्हा