प्रभारी कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं
कलेक्टर जनदर्शन में 18 आवेदन हुए आज प्राप्त
मनेन्द्रगढ़// कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन पर अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर अनिल सिदार के समक्ष रखा गया। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 18 आवेदन प्राप्त हुये।
आज जनदर्शन में मनेन्द्रगढ़ निवासी घनश्याम दास महंत द्वारा मजदूरी कार्य का भुगतान न दिए जाने के सम्बंध में, ग्राम मसर्रा निवासी रामजी द्वारा पट्टा रद्द करने के संबंध में, ग्राम नागपुर निवासी भू- अर्जन प्रकरण लंबित होने के संबंध, ग्राम पोंडी निवासी सुरेश पाल द्वारा आदेश पारित किए जाने के संबंध में, खोंगापानी निवासी ज्ञानी सिंह द्वारा अनुदान राशि बावत, शासकीय हाई स्कूल झगराखण्ड में नल कनेक्शन सुधार के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी अनिल कुमार सोनी द्वारा नजूल खसरा का सुधार के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी एवं सिटी कोतवाली द्वारा सूचना के अधिकार 2005 के तहत सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ़ द्वारा प्राप्त सत्यापित दस्तावेज के संबंध में, खोंगापानी निवासी विवेक चतुर्वेदी द्वारा नगर पंचायत खोंगापानी कार्यालय द्वारा निकाली गई निविदा क्र. 1519/न०प०/2021-22 खोंगापानी दिनांक 09/11/2021 के संबंध में, खोंगापानी निवासी विवेक चतुर्वेदी द्वारा कार्यो के भुगतान की जानकारी प्रदान कराने के संबंध में, ग्राम बिहारपुर निवासी संजय सिंह, चंद्रिका प्रसाद, बच्चा लाल, द्वारा वन अधिकार पट्टा के संबंध में, हल्दीबाड़ी निवासी विनोद साहू द्वारा पैसा (45000) दिलाने के संबंध में, हल्दीबाड़ी निवासी विनोद साहू द्वारा पंजीयन कराने के संबंध में, ग्राम चैनपुर निवासी बसंत लाल द्वारा भूमि खाली कराने के संबंध में, ग्राम बरबसपुर निवासी अनिल द्वारा धान जप्ती लेने के संबंध में एवं ग्राम कोड़ा निवासी गणेश प्रसाद द्वारा मुझ बेरोजगार को रोजगार देने के संबंध में।
अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।