संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का बड़कबहरा में किया गया आयोजन
एमसीबी :- 15 मार्च को संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संकुल बड़काबहरा में किया गया, सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। संकुल अंतर्गत सभी प्राथमिक व माध्यमिक शाला से दो दो चयनित मॉडल को प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका समन्वयक केल्हारी श्री प्रेम नारायण यादव और समन्वयक चरवाही श्री भारत भूषण कांत ने निभाई। प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राथमिक शाला सुईबहरा, द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला बड़काबहरा, तृतीय स्थान प्राथमिक शाला केराबहरा ने प्राप्त किया
इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान माध्यमिक शाला घोड़बंधा, द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला बड़काबहरा एवं तृतीय स्थान माध्यमिक शाला रोकड़ा ने प्राप्त किया । प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को संकुल द्वारा पुरस्कृत किया गया । अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रस्तुत मॉडलों की सराहना की एवं बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की बात कही और बच्चों की बौद्धिक क्षमता की भूरी-भूरी प्रशंसा की, कार्यक्रम का संचालन रमेश विश्वकर्मा ने किया ।
इस कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र पांडे, संकुल प्राचार्य श्री मनबोध यादव, समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव और प्रधान पाठक माध्यमिक शाला बड़काबहरा श्री सूरज लाल सिंह उपस्थित रहे |
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से प्रधान पाठक श्री गजमोहर सिंह, श्रीमती अंजू लता कौशिक, श्री भूपेंद्र सिंह, शिक्षक श्री उपेंद्र कुशवाहा, श्री कामेंद्रप्रताप सिंह, श्री लवकुश गुप्ता, सुश्री प्रीति मिरे, सुश्री शशिकला, श्री से संदीप, सहायक शिक्षक श्री साधराम साहू, श्री रामायण लस्कर, श्री सतीश, श्री अगस्ते कंवर, सुश्री शोभना, श्री संतोष चक्रधारी व संकुल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
राजेश सिन्हा:- 8319654988