कोरिया टीम रायगढ़ और सरगुजा को हराकर पहुंची सेमीफाइनल शानदार जीत पर जिला क्रिकेट संघ कोरिया के पदाधिकारी ने दी टीम को बधाई
सीनियर टी- 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25
एमसीबी छत्तीसगढ़ :- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 मार्च से प्रारंभ किया गया।
जिला क्रिकेट संघ कोरिया के सचिव आशीष अग्रवाल ने बताया कि कोरिया टीम ने अपना पहला मैच 18 मार्च को रायपुर के आर.डी.सी. ए. मैदान में रायगढ़ टीम के मध्य खेलने उतरी।
रायगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन व 6 विकेट पर आउट हो गई। जिसके जवाब पे कोरिया टीम के कप्तान अमित कुमार यादव के (62 रनों 31 बॉल) की आतिशी बल्लेबाजी एवं वैभव बघेल (30 रनों 25 बॉल), आकाश शर्मा (20 रनों 7 बॉल) के सहयोग से 3 विकटों से अपना पहला मैच जीता।
कोरिया टीम ने अपना दूसरा मैच 22 मार्च को रायपुर के आर.डी.सी. ए. मैदान में सरगुजा टीम के मध्य खेलने उतरी।
सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 126 रन व 9 विकेट पर आउट हो गई। जिसके जवाब पे कोरिया टीम के घनश्याम केंवट के (36 रन 40 बॉल), वैभव बघेल (43 रन 38 बॉल), राज सोनी (20 रन 14 बॉल) के सहयोग से 7 विकटों एवं 17 बॉल सेस रहते अपना दूसरा मैच जीता।
इस तरह कोरिया ने रायगढ़ को 3 विकटों से ओर सरगुजा को 7 विकटों से हराकर जीत दर्ज की और अपने पूल पर सर्वाधिक 8 अंक हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई।
कोरिया का सेमीफाइनल मैच 23 मार्च को रायपुर के शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल मैदान में जशपुर के विरुद्ध सुबह 9 बजे खेला जाएगा।
कोरिया टीम के शानदार जीत पर जिला क्रिकेट संघ कोरिया के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल , अमित चावड़ा, विनोद जायसवाल, गुरमीत सिंह, संजय सिंह, मनोज गुप्ता, बाबू भाई, शारदा मरावी, अरुण श्रीवास्तव, आशीष सिंह, गौरव जायसवाल, रमणीक रैना, किशन केंवट, एम. चंदेल, सौरभ ताम्रकार, अंशु सिंह, अखण्ड प्रताप, पवन महंत, अनिमेष सिंह, सद्दाम ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीए।
यह सभी जानकारी जिला क्रिकेट संघ कोरिया के सचिव आशीष अग्रवाल के द्वारा दिया गया