प्रशासन ने पत्रकार भवन का ताला खोला सत्य की हुई जीत
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री को करना था प्रेस वार्ता
एमसीबी :- सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन हार नही सकता आखिरकार एमसीबी प्रेस क्लब की हुई जीत प्रशासन ने खोला ताला 27 मार्च को हुई शिकायत पर प्रशासन ने बिना जांच किया और एमसीबी प्रेस क्लब के सदस्यों को बिना बताए रात में पत्रकार भवन को सील कर दिया जब दूसरे दिन पत्रकार पहुंचे और पत्रकार भवन में सील किया गया देखकर अचंभित रह गए क्योंकि इस पत्रकार भवन में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल का 28 मार्च को 9 बजे प्रेसवार्ता था ।
एमसीबी प्रेस क्लब के महासचिव सरवर अली ने भवन के सामने ही धरने पर बैठ गए धीरे-धीरे एमसीबी प्रेसक्लब के सदस्यों का पहुंचना पत्रकार भवन में शुरू हो गया और सदस्यों ने भी बैठकर प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया प्रशासन के चौथे स्तंभ को ताला लगाना प्रशासन को ही महंगा पड़ गया जब यह बात धीरे-धीरे राजधानी पहुंची और मुख्यमंत्री से इस घटना की चर्चा किया गया और मुख्यमंत्री को कहना पड़ा पत्रकारों के साथ अन्याय नहीं होगा वही राजधानी में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छ.ग. इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी और पत्रकार भवन को खोलने की मांग की। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से फोन पर घटना की जानकारी लिया दोबारा इस तरह की घटना न होने को कहा
प्रशासन ने देखा कि इस घटना पर खुद ही फजीहत होने लगा आनन-फानन में तहसीलदार और पीआरओ मनेद्रगढ़ को पत्रकार भवन भेजा जहां पत्रकारों से यह कहा आप कुछ भी थोड़ा सा लिख दीजिए की राजनीतिक गतिविधियां आचार संहिता तक नहीं होगी
एमसीबी जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने बड़प्पन दिखाते हुए यह लिखकर प्रशासन को दिया क्योंकि प्रशासन ने रात में सील किया था भवन को बिना दूसरे पक्ष की जानकारी लिए हुए जो अपनी गलती प्रशासन स्वयं मान रहा था इसलिए कहा गया है सत्य थोड़ी देर के लिए परेशान हो सकता है लेकिन जीत सत्य की ही होती है आखिरकार सत्य की हुई जीत।
राजेश सिन्हा:-,8319654988