जिला मुख्यालय मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सहित मंत्रियों का होगा आगमन।
जिला कार्यसमिति मे होंगे उपस्थित
मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री किरन देव जी का एवं एमसीबी जिला के प्रभारी मंत्री माननीय श्री रामविचार नेताम ,छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व मनेन्द्रगढ़ के विधायक माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल,पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत की विधायिका श्रीमती रेणुका सिंग , पूर्व मंत्री व विधायक बैकुंठपुर श्री भैया लाल राजवाड़े जी एवं विधायिका व एमसीबी जिला संगठन प्रभारी श्रीमती उधेश्वरी पैकरा जी का आगमन कल दिनांक 21 जुलाई 2024,दिन -रविवार को एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ मे हो रहा है ।
तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री किरन देव जी हेलिकाप्टर से आमाखेरवा मैदान मे उतरेंगे जंहा से वह स्थानीय पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हॉउस मे सुबह 11 बजे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाक़ात करेंगे।
तद्पश्चात मनेन्द्रगढ़ विमल श्री मे आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक हो शामिल हो आमंत्रित कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाक़ात कर वापसी राजधानी रायपुर के लिए शाम को रवाना होंगे उक्ताशय की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।
राजेश सिन्हा 8319654988