
अंडर 14 व अंदर 16 क्रिकेट का ट्रायल 11 अगस्त को होना, टूर्नामेंट अक्टूबर में।
एमसीबी/ कोरिया:- बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट के आने वाले सत्र की घोषणा कर दी गई है जिसमें जिला क्रिकेट संघ कोरिया के अंदर 14 वी 16 टेस्ट मैच हेतु ट्रायल 11 अगस्त को आत्मानंद स्कूल में होना है समय 10:30 बजे से।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव आशीष अग्रवाल ने बताया कि अंडर 14 वास 16 के सभी मैच टेस्ट के आधार पर होंगे फिटनेस टेस्ट एवं ट्रायल के लिए सुबह 10:30 से आत्मानंद हाई स्कूल ग्राउंड पर होना है सभी ट्रायल गेंदबाजी व बल्लेबाजी के आधार पर होना है चयनकरता के रूप में विनोद जायसवाल, गुरमीत सिंह, अमित चावड़ा, संजय सिंह, शारदा मरावी सहयोगी रमणीक रैना व किशन केवट। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना ने बताया की पूर्व व नए सारे खिलाडियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को आने की अपील की गई है और बताया है कि सभी खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट किट साथ में लाना होगा व सफेद ड्रेस पहन के आना होगा व ट्रायल शुल्क ₹200 रखी गई है। अंडर 14 के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 रखी गई है व अंडर 16 के लिए 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 रखी गई है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल होने नहीं दीया जाएगा।
राजेश सिन्हा 8319654988