भरतपुर/ विकासखण्ड भरतपुर के स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी स्कूल जनकपुर में टीकाकरण कैम्प लगाकर बच्चों को कोविड- 19 से बचाव हेतु टीका लगाया गया जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को “कोवैक्सीन” टीका लगाया गया।
गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसर 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को कोविड का टीका लगाया जाना है जिसकी शुरुआत 1 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर कर दी गई है। आज 04 जनवरी मंगलवार को शाला में शासन द्वारा नियुक्त मेडिकल टीम स्कूल पहुँची, और 15 से 18 वर्ष के 44 बच्चों का टीकाकरण कराया गया। शाला से प्रधानाचार्य भक्त राज सिंह, स्कूल नोडल अतुल सिंह और सहायक नोडल आशीष श्रीवास्तव की मौजूदगी में बच्चों का टीकाकरण कराया गया।