सिद्ध बाबा जंगल बना कचरा डंपिंग यार्ड: जंगली जानवरों के जीवन पर खतरा
मनेंद्रगढ़:- मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सिद्ध बाबा जंगल इन दिनों नगर पालिका, नगर पंचायत और अस्पतालों द्वारा कचरा फेंकने का स्थान बन गया है। शहर से निकलने वाले गंदे अवशेष और अस्पतालों से आने वाला जहरीला कचरा इसी जंगल में डाला जा रहा है, जिससे जंगली जानवरों और पालतू पशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
शाम ढलते ही जंगल में भोजन की तलाश में निकलने वाले जंगली जानवर इस कचरे को खाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं, जिससे उनके बीमार होने की संभावना बढ़ गई है। वन विभाग मनेंद्रगढ़ को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद, विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इससे वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जहां एक ओर जंगली जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न योजनाओं पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जानवरों के स्वास्थ्य और जीवन के प्रति इस उदासीनता ने चिंताओं को बढ़ा दिया है।
वन विभाग की इस चुप्पी से यह स्पष्ट होता है कि विभाग को जंगली जानवरों के स्वास्थ्य और जीवन की कोई परवाह नहीं है, जिससे इन योजनाओं की सार्थकता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है।