हम तो सुरक्षित हैं पर घर को कहां ले जाए साहब: बेकाबू गजराज ने कर दिया बेघर
गजराज का तांडव: वन विभाग की लापरवाही और किसानों की बदहाली
एमसीबी:- मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत केल्हारी और बिहारपुर वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों के दल ने मचा दिया तांडव। इन हाथियों ने न केवल किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया बल्कि कच्चे मकानों में रहने वाले ग्रामीणों को भी बेघर कर दिया। किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर थी, और हाथियों के इस हमले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अब इन ग्रामीणों के पास हाथियों के आक्रमण के बाद अपने घरों और फसलों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।
वन विभाग ने इन हाथियों की निगरानी का दावा तो किया है, लेकिन यह निगरानी केवल कागजों तक ही सीमित प्रतीत होती है। पिछले चार दिनों से हाथियों का तांडव जारी है, लेकिन वन विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों को देर रात सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी फसलों और घरों की सुरक्षा हो पाई है।
वन विभाग ने क्षति का मुआयना तो किया है, लेकिन किसानों को सही मुआवजा मिलने की कोई गारंटी नहीं है। ग्राम पंचायत घुटरा के हर्रीटोला में हाथियों ने लालजी यादव के घर को तोड़कर फसलों को नुकसान पहुंचाया है। सवाल यह है कि वन विभाग के दावों और वास्तविकता के बीच इतना बड़ा अंतर क्यों है? जब तक प्रभावी कदम नहीं उठाए जाएंगे, गजराज का तांडव जारी रहेगा और ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ती रहेंगी।
राजेश सिन्हा – 8319654988