नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोंनी की अध्यक्षता में विशेष बैठक संपन्न, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर निर्णायक रणनीति तैयार
चिरमिरी:- नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष, श्री राजेश सोंनी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संघ के पदाधिकारी संदीप चंद्राकर और शंकर मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ के 6 सूत्रीय मांगों पर सरकार के साथ चर्चा करना और आगे की रणनीति तैयार करना था। बैठक में एमसीबी जिला के सभी निकाय कर्मचारियों और जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस बैठक को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार संघ की मांगों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो संघ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस निर्णय को लेकर सभी कर्मचारियों में एकजुटता का संदेश दिया गया और भविष्य में आंदोलन की दिशा को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई।
श्री सोंनी ने स्पष्ट किया कि संघ की मांगें कर्मचारियों के हितों से जुड़ी हैं और उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगों पर त्वरित कार्यवाही नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।
बैठक का समापन कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया और आने वाले समय में सरकार के निर्णयों पर नजर रखने का आह्वान किया। उक्त बैठक में प्रदेश प्रवक्ता विकास मिश्रा सम्भगीय उपाध्यक्ष विजय बधावन जिला अध्यक्ष संजय पांडे जिला उपाध्यक्ष सन्तोष श्रीवास्तव पांचूराम साहू जिलाहामंत्री मोहम्मद अफजल अविनाश जैसवाल पद्मा राव जिला सचिव सन्तराम टेकाम जिला उपकोषअध्यक्ष अजय तिवारी सन्तोष यादव सभी निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।