23 जनवरी को आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
15 परीक्षा केन्द्रों में 4 हजार 570 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोरिया 21 जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 23 जनवरी 2022 रविवार को दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वान्ह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2:00 बजे से 5:15 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित किया गया है। जिले में कुल 4 हजार 570 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे,जिसमे प्रथम पाली खुली सीधी भर्ती हेतु 3 हजार 768 एवं द्वितीय पाली परिसीमित सीधी भर्ती हेतु 802 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
जिले में बनाए गए 15 परीक्षा केंद्र-
जिले में परीक्षा हेतु 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बालक बैकुण्ठपुर, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंगलिश मिडियम स्कूल महलपारा बैकुण्ठपुर, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओडगी नाका बैकुण्ठपुर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरवत बैकुंठपुर, सेंट जोसेफ इंगलिश मिडियम स्कूल रामपुर बैकुण्ठपुर, आईसेक्ट महाविद्यालय संजयनगर बैकुण्ठपुर, आदर्श सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचहरीपारा बैकुण्ठपुर, सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर बैकुण्ठपुर, सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बैकुण्ठपुर, शकुन्तला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमाबाग बैकुण्ठपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका बैकुण्ठपुर, शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज सलका बैकुण्ठपुर है।
सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त-
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप शर्मा द्वारा परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन जैसे केंद्र निर्धारण, गोपनीय सामग्री रवाना करने, गोपनीय सामग्री वितरण करने, परीक्षा के दौरान केन्द्रों में उड़नदस्ता भेजने एवं मूल्यांकन आदि कार्यों के साथ.साथ परीक्षा से सम्बंधित अन्य सुसंगत व्यवस्थाओं के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा नोडल अधिकारी है, श्री कुशवाहा का मोबाइल नंबर 7903739213 है। नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मूलचंद चोपड़ा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी श्री चोपड़ा का मोबाइल नंबर 8319964191 है।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़