
भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी के द्वारा वार्ड वासियों की मूलभूत सुविधा का लाभ दिलाने हेतु… 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
मनेंद्रगढ़ :: भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मनेंद्रगढ़ यीशै दास के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दे बताया कि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मौहारपारा कि मूलभूत समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द उक्त मांगों को पूरा करने की मांग की गई है उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मौहारपारा से लेकर गोपाल शीत ग्रह तिराहा तक एक भी सार्वजनिक मूत्रालय नहीं है उक्त वजह से असामाजिक तत्वों के द्वारा खुली सड़क पर ही पेशाब किया जाता है जिससे राहगीर तथा महिला व बच्चों पर गलत प्रभाव भी पड़ता है कृपया आपसे नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द जगह चिन्हित कर सार्वजनिक प्रसाधन बनवाने की कृपा करेंमौहारपारा विश्वकर्मा फैब्रिकेटर के सामने स्थित बोरिंग है जिसे काफी देर चलाने पश्चात पानी आता है वर्तमान में ठंड का मौसम है उक्त वजह से आम जनमानस को अभी पानी की समस्या नहीं हो रही लेकिन आगामी गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द उक्त बोरिंग की सुधार कार्य कराया जाए जिससे वार्ड वासियों को आसानी से पानी मिल सके तथा उक्त बोरिंग के फर्श को किसी अज्ञात वाहन के द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया उसे भी बनवाने की महान कृपा की जाए मौहारपारा वार्ड क्रमांक 5 राधे महाराज दुकान के बगल में नाली में चीफ पत्थर ना होने की वजह से छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होती है उक्त नाली में जल्द से जल्द ही चीफ पत्थर लगवाए जाने की महान कृपा करें मौहार पारा वार्ड क्रमांक 5 स्थित कोरिया नीर जो छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत आता है जो आज बंद पड़ा हुआ है उक्त वजह से वार्ड वासियों को उस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है आगामी गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द उक्त आर ओ वाटर सेंटर को पुनः सुचारु रुप से खुलवाए जाने की कृपा करें
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज