
विकास खंड भरतपुर के छात्र लक्ष्मण कुमार नेटी ने इंस्पायर अवार्ड में देश का करेंगे प्रतिनिधत्व।
एमसीबी :- प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। वह एक बीज की तरह है जो थोड़ा सा मिट्टी ,पानी,और अनुकूल वातावरण मिल जाए तो पुलकित हो जाती है । यह सिद्ध किया है विकास खंड भरतपुर के बियानी हायर सेकेंडरी स्कूल कलम बडेरी रामगढ़ विकास खंड भरतपुर जिला एमसीबी के कक्षा 11वीं का छात्र लक्ष्मण कुमार नेटी (जीव विज्ञान समूह )इंस्पायर अवार्ड मॉडल प्रस्तुत कर अपने विकासखंड से लेकर जिला, संभाग, राज्य ,एवं अपने देश में प्रथम स्थान में चयनित होकर विदेश जापान देश में अपना मॉडल प्रस्तुत करने हेतु जाने के लिए चयनित हुआ है। उक्त चयन पर कलेक्टर एमसीबी, जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी, विकास ने शिक्षा अधिकारी भरतपुर ने छात्र लक्ष्मण कुमार नेटी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
साथ ही विद्यालय परिवार और ग्रामवासी इस उपलब्धि पर बहुत खुश है।