
महाशिवरात्रि पर्व पर शिवमुरतेश्वर मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन
मनेन्द्वगढ :- मनेंद्रगढ़ नगर स्थित शिवमुरतेश्वर मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ विशेष पूजन का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें श्रृद्धालु भक्त शिव की पूजा-आराधना कर नगर की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। शिवमूरतेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजन किया जाएगा जिसमें प्रथम प्रहर 06.19 बजे शुरु होकर सायं 9.26 बजे तक द्वितीय प्रहर 09.26 बजे रात्रि से 12.34 बजे रात्रि तक तृतीय प्रहर 12.34 बजे मध्य रात्रि से 3.41 बजे रात्रि तक चतुर्थ प्रहर O3.41 बजे से रात्रि से 6.48 बजे से प्रातः तक किया गया।इस दौरान शिवमुरतेश्वर महादेव मंदिर परिवार बबीता अरविंद श्रीवास्तव एवं ट्वायज एण्ड गिफ्ट गैलरी के संचालक ने श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह है किया है कि अभिषेक, पूजन एवं महाप्रसाद ग्रहण करने (भंडारा ) हेतु सपरिवार पधार कर इस महापर्व के आनन्द के क्षणों में अपनी सहभागिता प्रदान कर हमें अनुगृहित करें
राजेश सिन्हा 8319654988