
पूर्व पार्षद पुत्र सहित 7 लोगों को जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा
मनेंद्रगढ़ – मनेंद्रगढ़ पुलिस ने जुआ खेलने के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है जिसमें मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के पूर्व पार्षद के पुत्र सहित 7 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से 84 हजार रुपये नकद और तीन गाड़ियां भी जब्त की। यह कारवाही मुखबिर की सूचना पर की गई, पुलिस को बहुत दिनों से इस जगह पर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी।
पुलिस के अनुसार, जुआ खेलने की यह गतिविधि पूर्व पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार के किराए पर लिए गए गोदाम में चल रही थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।
राजेश सिन्हा 8319654988