
मनेंद्रगढ़ कोरिया नपा मनेंद्रगढ़ वार्ड 01 से 22 वार्डों में संपत्तिकर समेकितकर बकाया जल शुल्क वसूली और अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी नगरपालिका राजस्व टीम आज गुरुवार को वार्ड क्र01 में पहुंची। वार्ड में लगभग पचास से भी अधिक स्थानों पर अवैध नल कनेक्शन का जाल फैला हुआ है। नपा के कर्मचारियों द्वारा वार्ड में नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन कई जगहों पर अवैध नल कनेक्शन करने वालो द्वारा नेताओ से संबंध का भी हवाला दिया । इसके बावजूद नपा अमला एक सिरे से अवैध कनेक्शन काटने और वैध करने का कार्य कर रही है। वसूली अभियान को प्रतिसाद
इसके अलावा अन्य वार्डों में भी वसूली अभियान को प्रतिसाद मिल रहा है। इन वार्डों में भी प्रतिदिन हजारों रुपए जल शुल्क वसूलने के अलावा नल कनेक्शन भी विच्छेद किए जाने है। वही Cmo ने बताया कि पूरे नगर में जल का संकट बना हुवा है और इसका सबसे बड़ा कारण है नल का अवैध कनेक्शन। उन्होंने बताया कि कई घर ऐसे हैं जंहा एक मकान में नल के तीन-तीन कनेक्सन अवैध रूप से लगा हुवा है जिसे काटा जा रहा है।ऐसे अवैध कनेक्शनों को काटने से सभी घरों को बराबर पानी मिलना शुरू हो जाएगा। वही नगर के लोगों का भी नपा को सहयोग नही मिल रहा है एवं लोगों का कहना है कि वैसे भी कोरोना से बहुत नुकसान हुआ है अब नपा भी अब और बोझा लाद रही है वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऐसे लोग जो अवैध कनेक्शन लगा कर वैध कनेक्सन लगाए हुवे नागरिकों को परेसान करते हैं उन्हें दंडित भी करना चाहिए जिससे कि जल की सुविधा सभी को बराबर मिल सके।
नपा के द्वारा नगर के 22 वार्डों में संपत्तिकर समेकितकर,बकाया जल शुल्क वसूली का अभियान सतत जारी है। नपा ने अभियान में लगाए कर्मचारी प्रतिदिन वार्ड में पहुंचकर बकाया जल शुल्क वसूली के साथ अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाइ भी कर रहे है। इस कार्यवाही में सहायक ग्रेड 3 बृजभान पटेल,सहायक राजस्व निरिक्षक अमजद खान,रंजीता बड़ा,सुशीलकुमार,सन्तोष श्रीवास्तव, पवन खरे,बलीराम कुर्रे, धीरज कौशिक,प्लेसमेंट कर्मचारी अजीज खान रितेश महतो,आदि लोगों की ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज