
सीएम का उड़नखटोला एमसीबी जिला के सुदूर गांव माथमौर में उतरा ग्रामीणों ने किया स्वागत
मनेन्द्रगढ़- सुशासन तिहार के तहत प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर सोनहत के दौरे पर पहुंचे। सीएम भरतपुर ब्लाक माथमौर पहुंचे। यहां उन्होंने खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुनी, सीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह नजर नहीं आई। आपको बता दे कि विधायक रेणुका सिंह ज्यादातर क्षेत्र से लापता रहती है। इस दौरान सीएम ने एक महिला को माइक थमाया। जिस पर महिला ने कहा कि महतारी वंदन योजना का पैसा तो आ रहा है, लेकिन पेंशन का पैसा नहीं मिल रहा है।
राजेश सिन्हा -8319654988