
Oplus_131072
मनेंद्रगढ़ में पार्षद की पहल से शुरू हुआ बंद पड़ा कोरिया नीर
मनेंद्रगढ़ – मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा वार्ड 22 में एक बड़ी सफलता मिली है, जहां कई सालों से बंद पड़े कोरिया नीर को नवनियुक्त पार्षद स्वप्निल सिन्हा ने शुरू करवाया है। इस कोरिया नीर के शुरू होने से अब आम लोगों को ग्रीष्मकालीन में शुद्ध जल मिलेगा।
7 साल से बंद था कोरिया नीर
आमखेरवा वार्ड 22 में कोरिया नीर करीब 7 साल से बना हुआ था, लेकिन शुरू नहीं होने से लाखों रुपये की मशीन खराब होने के कगार पर था। इससे वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
पार्षद की इच्छाशक्ति ने किया कमाल
लेकिन पार्षद स्वप्निल सिन्हा ने अपनी इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से इस कोरिया नीर को शुरू करवाने में सफलता प्राप्त की। उनकी इस पहल से अब वार्ड के लोगों को शुद्ध जल मिलेगा, जिससे उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार होगा।
वार्ड वासियों ने की सराहना
वार्ड वासियों ने पार्षद स्वप्निल सिन्हा के कार्यों की सराहना की है और उनका आभार व्यक्त किया है। पार्षद की इस पहल से वार्ड में खुशी का माहौल है और लोगों को उम्मीद है कि आगे भी पार्षद इसी तरह के कार्य करते रहेंगे।