
मनेन्द्रगढ़ कप 2025 का भव्य पोस्टर किया गया रिलीज
मनेन्द्रगढ़ में रात्रि कालीन क्रिकेट महाकुंभ का आगाज 18 मई से
एमसीबी – मनेन्द्रगढ़ में रात्रि कालीन क्रिकेट महाकुंभ का आगाज 18 मई से होने जा रहा है। मनेन्द्रगढ़ प्रेसीडेंट क्लब द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट मनेन्द्रगढ़ कप 2025 का भव्य पोस्टर रिलीज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, वरिष्ठ समाजसेवी लखन लाल श्रीवास्तव और समाजसेवी मनप्रीत कौर रैना उपस्थित थे।
टूर्नामेंट के उद्देश्य:
– शहर के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन और मनोबल को ऊंचा रखना
– शहर की प्रतिभा को निखारने का मौका देना
– मनेन्द्रगढ़ शहर का नाम रोशन करना
पोस्टर रिलीज के दौरान के मुख्य बिंदु:
– प्रेसीडेंट क्लब के अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य शहर की जीत है, न कि किसी एक टीम की जीत या हार।
– नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए और उनकी तरफ से हर संभव सहयोग देने का प्रयास किया जाएगा।
मनेन्द्रगढ़ कप 2025 का आयोजन वर्ष 2011 से लगातार किया जा रहा है और इसने शहर को नई पहचान प्रदान की है। इस टूर्नामेंट में शहर के खिलाड़ी भाग लेकर मनेन्द्रगढ़ का नाम रोशन करते हैं।
राजेश सिन्हा -8319654988