
रायपुरः Heavy rain warning छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 और 10 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Heavy rain warning मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर 8 फरवरी को एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आने के आसार है। इसी के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 9 फरवरी के देर शाम या रात्रि से तथा 10 फरवरी का हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 9 फरवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में तथा 10 फरवरी को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग तथा दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मुख्य संपादक–
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़