
चित्रगुप्त मंदिर टूटने की आशंका पर कायस्थ समाज में चिंता,स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था आश्वासन
मंदिर में चित्रगुप्त भगवान सहित दुर्गा माता और गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित है
मनेंद्रगढ़/एमसीबी :-कायस्थ समाज में प्रशासन द्वारा चित्रगुप्त मंदिर टूटने की आशंका को लेकर आज बैठक मनेंद्रगढ़ में स्थित चित्रगुप्त मंदिर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से कायस्थ समाज के लोग बैठक में भाग लिया जिसमे मंदिर नहीं टूटने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मिलने की बात हुई वहीं जरूरत पड़ी तो मंदिर बचाने आंदोलन किया जाएगा समाज के लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। चार जिलों में से मात्र एक जिले में स्थित इस मंदिर को लेकर समाज के लोग एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए समाज को आश्वस्त किया था मंदिर को नहीं तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंदिर नहीं तोड़े जाते। उचित विकल्प ढूंढा जाएगा।”
मंत्री के इस बयान से कायस्थ समाज में कुछ हद तक राहत दिखी थी, लेकिन लोग अब भी मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
राजेश सिन्हा,8319654988